Friday, May 4, 2018

आपके घर के एक ऐसे पौधे की पत्ती जो आपके कई रोगो को दूर करे , जानिए कौन पढ़ना ना भूलें

हमारे प्यारे दोस्तों आपलोगो को मेरी तरफ से नमस्कार है। आज मै आपलोगो को एक ऐसी बात बताने जा रहा हूँ जो आपलोग जानते भी होंगे पर उसका प्रयोग नही किया होगा। मै आपके घरों के एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहा हूँ जो प्रत्येक दिन सुबह - सुबह उनकी पूजा करते है वह है तुलसी का पौधा। तुलसी के पौधा जो हिन्दुओ का एक पवित्र पौधे के रूप में माना जाता है। व्यक्ति चाहे ऊंचे घरो में हो या छोटे घरो में वह एक तुलसी का पौधा अपने घरो में जरूर लगाता है। यह एशिया के देश जैसे थाईलैंड, भारत और हर हिन्दू देश में यह पवित्र पौधा पाया जाता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाता है कि यह तुलसी का पौधा जो घरो में लगाने से किसी प्रकार का रोग प्रवेश नहीं करते है और यह घरो के लिए शुभ माना जाता है।
आज हम आपको इसी तुलसी के पत्ते के बारे में बताएंगे जो एक नहीं बल्कि कई रोगो को दूर करने में प्रयोग की जाती है।चलिए आज हम जाने आपके कौन - कौन से रोग इस तुलसी के पत्ते से दूर होते है।

  • सर्दी और जुकाम से राहत -
यदि आपको कभी भी सर्दी हो या जुकाम हो तो इसके लिए आपको मेडिकल में जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके उपचार के लिए खुद घर पर ही दवा बना सकते है इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा बस तुलसी के कुछ पत्तियों को चबाकर खा ले या तुलसी के कुछ पत्तों को एक कप पानी में डालकर उसे उबाले और ठंडा करने के बाद पी लें अथवा तुलसी के पत्ते को एक कप पानी में डालकर थोड़ी इलायची का पाउडर मिलाकर इसे उबालकर काढ़ा तैयार करने के बाद उसे दिन में दो से तीन बार पीते हैं। इससे आपको डेंगू, मलेरिया और जुकाम जल्द ही ठीक हो जाते है।

  • खाँसी से राहत -
यदि आपको जोरो से खाँसी हो तो आपको उसके लिए इधर - उधर जाने की कोई जरुरत नहीं है बस उसका इलाज आपके घरो में ही है बस आप तुलसी के दस पत्ते को ले और इसके साथ पाँच लौंग को लेकर एक कप पानी में डालकर उसे उबाले और फिर इसे ठंडा करके दवा के रूप में पी लें। यदि आप अच्छे स्वाद के लिए कुछ नमक मिला सकते है। इससे दम्मा और ब्रोंकाइटिस जैसी बिमारी दूर हो जाती है।

  • तनाव से राहत -
अगर आप यदि किसी तनाव से ग्रसित हो तो इससे आप छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना ताजी तुलसी के दस से बारह पत्तों को चबाए जिससे आपको तनाव से राहत मिलेगी। इसका प्रयोग दिन में दो से तीन बार करें और इससे आपके रक्त को शुद्ध भी करता है।

  • आँखों में राहत -
यदि आप आँखों से परेशान हो अर्थात यदि आपके आँखों में रतौंधी, सूजन, लाल या दर्द देता हो आप इसके उपचार के लिए बस ताजे तुलसी की पत्ती ले और इसके रस को रात को सोते समय दो - दो बूंद आँखों में डाल ले। इसके अलावे आप प्रत्येक दिन ताजे तुलसी की पत्तियां भी खा सकते है।इससे आपको काफी आराम मिलेगी। क्योंकि तुलसी के पत्तों में भी बहुत सारी मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है।

  • पायरिया और मसूड़ों के रोगो से राहत -
यदि आपके मुँह में पायरिया, बुरी साँस और मसूड़ों के तकलीफ से ग्रस्त हो तो इसके उपचार के लिए आप तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले ताजी तुलसी के कुछ पत्तों को तोड़कर उसे धूप में दो - तीन दिन सूखने दें और सूखने के बाद उसका पाउडर बनाकर मुँह को धोये या इसमे आप सरसों का तेल भी मिलाकर पेस्ट बनाकर ब्रश कर सकते है।इससे आपके मुँह से सम्बंधित सभी बिमारियाँ दूर हो जाएगी और आपको राहत भी मिलेगी।

  • मुहासों और घावों को करे दूर -
यदि किसी के चेहरे पर मुंहासे हो तो आप उसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सिर्फ ताजे तुलसी के पत्तों का रस को निचोड़कर उसे मुंहासे पर लगाए और यदि आपके शरीर के किसी भाग पर कोई घाव या जख्म हो तो वहां भी इसके रस को लगाने से या इसका लेप लगाने से बहुत जल्द ही आपके मुंहासे और घाव नष्ट हो जाएंगे।

  • सिर दर्द से राहत -
यदि आपके सिर में दर्द जोरो से हो तो उसे दूर करने के लिए आपको तुलसी और चंदन का लेप सिर में लगाकर या आप ताजे तुलसी के पत्ते को एक कप पानी में डालकर और उसमें थोड़ी अदरक को लेकर चाय बनाकर पिला दें बस आपकी सिर दर्द थोड़ी ही देर में गायब हो जाएगी।

  • पेट दर्द में -
यदि आप में से किसी को पेट में दर्द हो तो आप सिर्फ ताजे तुलसी के पत्तों के रस को एक चम्मच लेकर और उसी मात्रा में अदरक को लेकर इसका प्रयोग करें और फिर आप देखें कि आपके पेट दर्द दूर हो गया। इसके अलावे आपको कब्ज, अपच या बबासीर जैसी बीमारियां भी दूर होती है।

          इसके अलावे और भी बहुत सारे रोग है जो तुलसी के पत्तों को उपचार में लाया जाता है जैसे - कान के दर्द में, प्रतिरोधक क्षमता को वृद्धि करने में, गुर्दे के पथरी के उपचार में और डायबिटीज को कम करने में इत्यादि ऐसे बहुत सारे रोगो का उपचार सिर्फ तुलसी के पत्ते से होता है।


            प्यारे दोस्तों अगर आपको हमारी बात अच्छी लगी तो आप मुझे फॉलो करना ना भूलें। यदि आप मुझे फॉलो करते है तो आपकी अच्छी - अच्छी जानकारियां सबसे पहले आपको मिलेगी। आप मेरी बातों को अपनाकर स्वस्थ रहे यहि हमारी सोच है। धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

कील मुँहासे को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय, जानना ना भूलें

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक को बताने जा रहा हूँ जो आज के युवा अवस्था में किसी - किस...