Wednesday, May 2, 2018

एक ऐसी चीज जो आपके आँखों को बना दे आइने जैसे, जरूर पढ़े भूले नहीं।

प्यारे दोस्तों मेरे चैनल में आपलोगों का स्वागत है। आज मै आपको एक ऐसी बात बताने जा रहा हूँ कि जिससे आप सुनकर कुछ चौक जरूर जाएंगे। आपने अपने आँखों के लिए बहुत खर्च किया पर अपनी आँखों के समस्याओं का कोई उपाय नहीं मिला है।आपके आँखों से सम्बंधित कुछ समस्याएं को दूर करने के लिए ही आज मैंने इसके उपाय के कुछ बातों को आपके सामने रख रहा हूँ।
   प्यारे दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि बहुत सारे लोग अपने आँखों को बड़ा करना, आँखों के रोशनी को बढ़ाना, आँखों के रोगों से दूर करना, आँखों का सुंदर रूप दिखना, कीट - पतंगो से बचाव इत्यादि ऐसे कई समस्याओं को दूर करने के लिए सिर्फ एक ही उपाय है और वह सिर्फ आँखों का काजल है जो आपके आँखों में उत्पन्न समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। मेरे बताये गए बातों को शुरू से अंत तक पढ़े और फिर आप अपने आँखों से सम्बंधित समस्याओं को दूर करें।
   चलिये अब जाने लड़के या लड़कियां को काजल लगाने से क्या - क्या फायदे है।

  • सुंदरता का रहस्य -

लड़कियों को सुंदर दिखना एक खास रूप देना ये भी एक कला है जो सब की बस की बात नहीं है जो कुछ लोग अपने आप को सुंदरता में लाने के लिए कुछ उपाय करते है वही लोग इस सुंदरता का अनुभव महसूस करते है। चलिये आपको यदि सुंदर दिखना हो या किसी को आप आकर्षित करना हो तो आप नियमित तौर से आँखों पर काजल लगायें और आप कुछ ही समय में देखेंगे कि आपकी आँखों की सुंदरता से वो आप पर आकर्षित हो रहे हैं। देखा जाता है कि बाजारो में कई आर्टिफिशियल अर्थात बने बनाये काजल मिलते है लेकिन इसे आप घर पर भी तैयार कर सकते है।

  • आँखों में रोशनियों को बढ़ाना -

आँखों में रोशनी की कमी को यह दूर करता है और आँखों में रोशनी देने का काम भी करता है। आँखों की रोशनियों से आँखों में एक चमक आती है जिससे आँखें और भी आकर्षक दिखती है।

  • आँखों का बड़ा लुक दिखना -

जब आँखों में काजल लगाए जाते है तो आँखों का आकार अपनी छोटी रूप से बड़ी हो जाती है और वह एक बड़ा आकर्षक रूप ले लेती है जिससे चेहरे का लुक खिलने लगता है जिससे देखने में उनके चेहरे की सुंदरता का चार चाँद लग जाता है।

  • कीट - पतंगो से आँखों को बचाना -

आँखों का काजल जो एक सुरक्षा का काम करती है। यह हमारे आँखों में पड़ने वाले अचानक कीट - पतंगो से बचाने का काम भी करता है। कीटो के पड़ने से जो आँखो से पानी गिरती है उसे सोखकर काजल ठंडक पहुँचाने का काम करता है।

  • रोगो से बचाना -

आँखों का काजल हमें रतौंधी, मोतियाबिंद इत्यादि जैसे रोगो से बचाने का काम करता है। इसके अलावे वह आँखों के लाल होने से बचाता है।

  • सूर्य की रोशनी से बचाना -

आँखों के काजल को पलको और आँखों में लगाने से सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणे पराबैंगनी किरणों से यह हमारी रक्षा करता है जिससे हमारी आँखों को कोई नुकसान नहीं होता है और आँखें सुरक्षित रहती है। हमें आँखों में धूप वाले चश्मे लगाने की कोई जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

  • अधिक देर तक काम करने से आराम -

आँखों में काजल लगाने से कंप्यूटर पर कोई काम करने से आँखें नहीं थकती है क्योंकि काजल आँखों को ठंडक पहुँचाकर उसके आँखों के थकान को दूर करता है जिससे उसे अधिक देर तक काम करने में सुविधा होती है।

  • बुरी नजर और जादू - टोना से बचाना -

आपको मालूम ही होगा कि आज की दुनिया में जादू - टोने ज्यादा चले हुए है इसलिए हमें इन सभी चीजों से बचना भी चाहिए। इसलिए इन सभी चीजों से बचने के लिए आप आँखों पर काजल का प्रयोग करें ताकि आप इन बुरे और जादू - टोने या टोटके से बच सकते है। पुराने और आज के समय में भी देखने को मिलता है कि मां अपने बच्चों को उनके माथो पर, गालो पर और आँखों में काजल का प्रयोग करती है। बच्चों को काजल लगाने से बच्चे दिखने में भी सुंदर और बुरी नजरो से भी बचते है।

      इसके अलावे वह धूलकणों से बचाना, सुंदर आँख प्रदान करना, चेहरे को एक नया लुक काजल से मिलना और आँखें आइने की तरह बनना इत्यादि जैसे लाभ आँखों में काजल लगाने से मिलता है।
         
             अतः हमारी बातों को ध्यान में रखकर कुछ दिनों तक काजल आँखों में लगाकर देखें और उससे होने वाले लाभों का मजा ले।

                   प्यारे दोस्तों अगर मुझसे कोई बात लिखने में गलती हुई हो तो मुझे माफ करना लेकिन यदि आपको यह बात अच्छी लगी तो मुझे फॉलो करें और आप हमसे जुड़कर अच्छी - अच्छी बातें जाने या जानकारी प्राप्त करें। उसके लिए धन्यवाद।




No comments:

Post a Comment

कील मुँहासे को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय, जानना ना भूलें

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक को बताने जा रहा हूँ जो आज के युवा अवस्था में किसी - किस...