Saturday, May 19, 2018

सर्दी और जुकाम को जल्द से दूर करें कारवोल प्लस से, जानना ना भूलें

नमस्कार दोस्तों आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपके शरीर के स्वास्थ से सम्बंधित है। हमारे टॉपिक का नाम सर्दी और जुकाम को जल्द से दूर करें कारवोल प्लस से है। जी हाँ, दोस्तों कारवोल प्लस के बारे में कुछ ऐसी बात आपको बताने जा रहा हूँ जो आप कुछ जानते भी होंगे या कुछ नहीं भी जानते होंगे। यदि आपको कभी सर्दी या जुकाम हो, नाक बंद हो गया हो, नाक बंद होने से साँस लेने में तकलीफ हो रही हो तो उसके उपचार या निजात पाने के लिए आपको कारवोल प्लस का उपयोग करना होगा।

  • कारवोल प्लस का उपयोग -

  1. सबसे पहले आप एक सूती कपड़ा लें और उसमें एक कारवोल प्लस की कैप्सूल को लेकर उसके सिर की ओर से काट कर उस कपड़े में डाल दें या इसका उपयोग एक सूती रूमाल में भी कर सकते है। जब कपड़े या रूमाल में डाल देने पर धीरे - धीरे इसे साँस के माध्यम से खींचे और फिर थोड़ा तेजी से खींचे और धीरे - धीरे नाक से छोड़े। यह प्रक्रिया तब तक करें जब उस रूमाल में उपस्थित दवा की महक कम ना हो जाए।
  2. ऊपर में जो बातें बताए गए हैं उससे भी ज्यादा फायदा अब जो इसके उपयोग करने की विधि बताने जा रहा हूँ उसका इस्तेमाल करके देखें उससे दुगुना फायदा और जल्दी राहत मिलेगा। सबसे पहले आप एक बर्तन में आधा लीटर पानी को गर्म करके लेते हैं। अब उसमें कारवोल प्लस के कैप्सूल के सिर को काट कर उस गर्म पानी वाले बर्तन में डाल देते है। फिर आप एक साफ कपड़े को लेकर उस बर्तन से निकलने वाले भाप से थोड़ी ऊपर नाक रखकर उसे साँस के रूप में खींचते हैं और यह प्रक्रिया कपड़े को पूरी तरह कवर में लेकर या अपने सिर पर ढक कर अर्थात नाक मुँह सब बर्तन को कपड़े के अंदर ढक कर साँस लेना और छोड़ना है। यह तब तक करना है जब तक वह भाप ठंडा ना हो जाए। ऐसा करने से आपके सारे साँस से संबंधित रोग दूर हो जाएंगे।
                       इस प्रकार से आपके नाक बंद रहने का रोग, साँस लेने में तकलीफ, सर्दी और जुकाम आदि रोग दूर हो जाएंगे।

  • कारवोल प्लस कैप्सूल का डोज -
कारवोल प्लस को एक दिन में एक से दो कैप्सूल का इस्तेमाल करना उचित है।
                मेरे प्यारे दोस्तों अगर हमारी बात अच्छी लगी तो प्लीज हमें लाइक और फॉलो करें। आप अपने बातों को कमेंट में जरूर बताएं। तब तक के लिए मैं आपसे विदा लेता हूँ धन्यवाद
                    स्वस्थ शरीर बनाये स्वस्थ मन को

No comments:

Post a Comment

कील मुँहासे को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय, जानना ना भूलें

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक को बताने जा रहा हूँ जो आज के युवा अवस्था में किसी - किस...