Monday, May 21, 2018

स्किन को सिकुड़ने या झुर्रियों बनने से बचाए इवियोन 400 की दवा, जानकर आप हो जाएंगे हैरान

नमस्कार दोस्तों आज हमारे चैनल में आपलोगो का स्वागत है।आज मैं फिर एक सच को आपके सामने लाया हूँ जिसे सुनकर आपको थोड़ी हैरानी होगी पर सच यहि है कि आपके स्किन खासकर चेहरों पर समय गुजरते - गुजरते सिकुड़ना या झुर्रियों का बनना शुरू हो जाता है और आप कम समय में बूढ़े दिखने लगते हैं। आज मैं इसी समस्या पर कुछ बताने जा रहा हूँ कि आप इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकें और अपने स्किन को यंग रख सकें। आज का हमारा टॉपिक है कि स्किन को सिकुड़ने या झुर्रियों बनने से बचाए इवियोन 400 की दवा से है।
        चलिए अब हम जानेंगे कि आपके स्किन में कौन - कौन और भी ऐसे विकार होते हैं जिसे इवियोन 400 दूर करते हैं।

  •  स्किन का सिकुड़ना या झुर्रियों को दूर करने में -
यदि आपलोगो में से यदि कोई व्यक्ति को स्किन का सिकुड़ना या झुर्रियां बनना शुरू हो गया हो तो और उससे आपके चेहरे की लाइट भाग रही हो और आप कम उम्र में ही ओल्ड दिख रही हो तो आप सिर्फ बाजारों से विटामिन ई अर्थात इवियोन 400 की गोलियां खरीदकर रात में अपने स्किन को हल्की - सी गर्म पानी से स्किन को अच्छी तरह से धो लें और उसके बाद इस गोली को काट कर इसके ऑयल को निकाल कर अच्छी तरह अपने स्किन पर लगाएं और उसके बाद देखें इसके फायदे। यह दिन में भी कर सकते हैं लेकिन रात को सोने से पहले करने से ज्यादा फायदा करता है यह प्रक्रिया दिन में दो बार सुबह और रात को करें।

  •    इसके अलावे यह आँख के नीचे काले दाग - धब्बों को भी दूर करता है। इसकी गोली सुबह और शाम खाने से आँख की रोशनी में भी मदद करती है।
  • इसके अलावे इस गोली को काट कर बालो में लगाने से बाल चमकदार और मजबूत होती है और बाल भी नहीं झड़ते हैं।

          अगर हमारी बात आपको अच्छी लगी तो कृपया हमें फॉलो करें और कमेंट जरूर करें जिससे आपको  और भी अच्छी - अच्छी जानकारी मिल सकें। तब तक के लिए आपको धन्यवाद।
         मन की सुंदरता होने से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है।

No comments:

Post a Comment

कील मुँहासे को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय, जानना ना भूलें

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक को बताने जा रहा हूँ जो आज के युवा अवस्था में किसी - किस...