Thursday, May 10, 2018

जानिए कुछ दवाओं को नशीली दवाओं के रूप में उपयोग

नमस्कार दोस्तों मैं फिर आपके सामने हाजिर हूँ।आज मैं आपके सामने एक ऐसे टॉपिक लेकर आया हूँ जो आपको चौंका देगी जो दवा आप अपने रोगो के सही इलाज के लिए प्रयोग में लाते हैं और वही दवा कुछ लोग नशे के रूप में प्रयोग करते है जिससे वह नशे कर अपने आप को बीमार कर रहे हैं। लोगो द्वारा गलत तरीके से दवाओं का प्रयोग करने के कारण दवाइयों का दाम दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण इसकी परेशानी आम लोगों को उठानी पड़ रही हैं।
            चलिए अब हम जानते है कि वे कौन - कौन सी ऐसी दवा है जिसे लोग नशे में प्रयोग करते हैं।
  • आईओडेक्स बाम -
यह दवा जो हमें शरीर के मांसपेशियों में उत्पन्न दर्द को दूर करता है लेकिन कई लोग इस दवा को ब्रेड में लगाकर इसका प्रयोग कर रहे है जिससे उन्हें आनंद आता है और उनसे उनका नशा प्राप्त होता है।

  • कोरेक्स सिरप -
ये दवा बच्चों के लिए खाँसी के लिए उपयोगी है लेकिन लोग इसे पूरी बोतल पीकर नशे के रूप में प्रयोग करता है क्योंकि इसमें ऐल्कोहॉल की मात्रा ज्यादा होती है।

  • स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस -
यह दवा जो दर्द के रूप में प्रयोग होती है जैसे - पेट दर्द, सिर दर्द, बदन दर्द और अन्य प्रकार के दर्दो में प्रयोग होता है लेकिन लोग इसे गलत तरीके से नशा करने में प्रयोग करते है जिसके कारण यह अंकित मूल्य से तीन गुने कीमत पर यह बिकती है।

  • फेंसिडील सिरप - 
यह भी सिरप जो खाँसी के रूप में प्रयोग किया जाता है लेकिन इसे अब लोग नशे के रूप में पूरी बोतल पीकर नशा चढ़ाते हैं।
                 अतः आज कल के लोग दवाओं का गलत उपयोग करके उनका प्रयोग करते है। अतः मेडिकल स्टोर वाले इन दवाओं को बेचने से पहले उन्हें किसी डॉक्टर के पुर्जे या कागज पर लिखा हो तो इन दवाओं को दे।
               
                    मेरे प्यारे दोस्तों अगर यह बात आपको अच्छी लगी तो आप मुझे प्लीज फॉलो करें और आप हमसे ज्यादा से ज्यादा जानकारियां ले तब तक के लिए मैं आपसे विदा लेता हूँ और फिर मिलेंगे एक नई टॉपिक के साथ धन्यवाद।
         आप और हम मिलकर बनाये एक नशा मुक्त भारत

No comments:

Post a Comment

कील मुँहासे को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय, जानना ना भूलें

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक को बताने जा रहा हूँ जो आज के युवा अवस्था में किसी - किस...