Saturday, May 12, 2018

चमत्कार कंघी जो बालों को झड़ने से रोकें

मेरे प्यारे दोस्तों आज तक आपने कई प्रकार के कंघी को प्रयोग किया है पर किसी ने आपके बालों को झड़ने से नहीं रोका हैं। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी कंघी का नाम बताने जा रहा हूँ जो आपके बालों को झड़ने से रोक सकें। ऐसे में लग रहा है कि आप उसके नाम सुनने के लिए उत्सुक है। तो अब जानिए वह कंघी लकड़ी की कंघी हैं। अब यह लकड़ी की कंघी आपके झड़ते बालों को रोकती है।
                     चलिए अब जानें कैसे लकड़ी की कंघी हमारी बाल को झड़ने से रोकती है।
  • रक्त परिवहन में सुधार -
यह कंघी जो आम प्रकार के कंघी जैसी नहीं है बल्कि यह एक विशेष प्रकार की कंघी हैं। यह कंघी हमारे शरीर के स्कैल्प के लिए बहुत अच्छी फायदेमंद के रूप में मानी जाती है। इस कंघी में उत्पन्न गर्मी से हमारे शरीर के सिर में मौजूद खून के प्रभाव को सुधारने का काम करती है और साथ ही साथ यह माइग्रेन जैसी बिमारी को दूर करने में मदद करती है। इसी कारण बालों को पूरी तरह से विकास होता है जिसके कारण बाल मजबूत और घने होते है। इसी वजह से वे झड़ते नहीं है।

  • भींगे हुए बालों में  कंघी करना आसान -
जब आपके बाल भींगे या गीले हो तो उस स्थिति में अन्य कंघियों के अपेक्षा लकड़ी की कंघी से बालों को सवारना आसान होता है। यह कंघी आपके संवेदनशील खोपड़ी को खुरचने या रगड़ने से बचाता है। यह हमारे खोपड़ी में होने वाले नुकसान से बचाता है। इसीलिए मॉनसून के मौसम में प्लास्टिक के कंघी का प्रयोग ना करके बल्कि लकड़ी के बड़े दाँतो वाले कंघी का प्रयोग करें जिससे बाल अच्छे तरह से सुलझ सकें। इसका प्रयोग करने से बालों में एक अच्छी क्वालिटी भी प्राप्त होती हैं।

  • डैंड्रफ से सुरक्षा -
यदि आपके बालों में बहुत सारी डैंड्रफ है तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगा क्योंकि इस कंघी के इस्तेमाल करने से हमारे बालों में ऑयल ग्लैंड्स खुल जाते है जिसके कारण स्कैल्प ड्राई नहीं होता है और यह आपके डैंड्रफ को आसानी से बाहर निकाल देता है।इस तरह से आपके बाल मजबूत और चमकदार बन जाते है जिसके कारण वे झड़ते नहीं है।

  • नेचुरल कंडीशनर का प्रयोग -
यदि आपके बाल लम्बी हो तो प्राकृतिक रूप से उसमें नारियल का तेल लगाएं और फिर उसे लकड़ी के कंघी से सवारे। आपके लम्बे बाल के लिए यह कंघी सबसे अधिक उपयुक्त मानी जाती है। ये चमकदार और मजबूत बाल बनाने में मदद भी करती है जिसके कारण यह झड़ता नहीं है।
               
                        अगर हमारी बात आपको अच्छी लगी तो हमें प्लीज फॉलो करें और आप हमसे अच्छी - अच्छी जानकारियां हासिल करें। तब तक के लिए मैं आपसे विदा लेता हूँ फिर मिलेंगे एक नई टॉपिक के साथ तब तक के लिए आपको धन्यवाद।
                   बालों की खुबशूरती से ही आपके चेहरे की सही खुबशूरती झलकती है।


No comments:

Post a Comment

कील मुँहासे को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय, जानना ना भूलें

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक को बताने जा रहा हूँ जो आज के युवा अवस्था में किसी - किस...