Tuesday, May 1, 2018

अब जाने एक नए फेस पैक "मूली फेस पैक" बनाने के लिए।

मेरे प्यारे दोस्तों अब तक में आपने बहुत सारे प्रकार के फेस पैक को देखा है और उनका प्रयोग भी किया है लेकिन अब मैं आपको एक नए किस्म का फेस पैक के बारे में बताने जा रहा हूँ जो एकदम अलग - सी है जिसका नाम "मूली फेस पैक" है।

         अब हम जानेगें कि "मूली फेस पैक" कैसे तैयार किया जाता है। इसके लिए मेरे बताए हुए बातों पर ध्यान देंगे।


  • सबसे पहले आपको मूली का एक बड़ा - सा भाग लेना पड़ेगा।
  • अब इसके भाग को छीलकर रख दें।
  • अब इसके छोटे - छोटे टुकड़े करने पड़ेगें।
  • अब इस टुकड़े को मिक्सिंग में डालकर पीसकर पेस्ट बना लेंगे।
  • अब उस पेस्ट में नींबू के रसो के कुछ बूंदे मिला देंगे।
  • अब उसके बाद मिक्स भाग में जैतून का तेल 5 या 6 बूंदे मिला देंगे।
       बस अब क्या आपका "मूली फेस पैक" तैयार हो गया है।
  •        यह सुनने में अजीब - सा लगता ही है पर यह चेहरे पर एक अजब - सा निखार लाता है। इसे सप्ताह में दो बार उपयोग करें। इससे त्वचा पर ब्लीच भी किया जाता जाता है। यह त्वचा के खूबसूरती को बढ़ाती है।
  •     आपको एक बात पर ध्यान देना होगा कि यदि आपके त्वचा अतिसंवेदनशील हो तो इसका प्रयोग ना करें क्योंकि यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसके प्रयोग करने के लिए आप पहले अपने हाथ की कलाई पर थोड़ा - सा लगा ले। यदि ठीक है तो उसके बाद लगाएं यदि आपको सेट ना करें तो आप नहीं लगाएं।



           प्यारे दोस्तों अगर हमारी बात आपको अच्छी लगी तो मुझे फॉलो करें और आगे अच्छी - अच्छी जानकारी प्राप्त करें।


No comments:

Post a Comment

कील मुँहासे को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय, जानना ना भूलें

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक को बताने जा रहा हूँ जो आज के युवा अवस्था में किसी - किस...