Thursday, May 24, 2018

बिना मेकअप के गर्मियों में लाए चेहरे पर निखार, जानकर आप हो जाएंगे हैरान

नमस्कार दोस्तों आपलोगो की दुआ से मैं आपलोगो के बीच में हूँ। आज हमारे चैनल में आपलोगो का स्वागत है। आज मैं फिर एक नई टॉपिक के साथ आपके सामने हाजिर हूँ। आज का टॉपिक हमारा यह है कि बिना मेकअप के गर्मियों में लाए चेहरे पर निखार से सम्बंधित है।
                 चलिए अब हम सब इसके बारे में जानेंगे कि कैसे यह  हमें त्वचा या चेहरे पर निखार लाता है।

  • आपलोग गर्मियों में चेहरे के निखार के लिए बाजारों से कई तरह के कीमतों वाले क्रीम लाकर प्रयोग करते है पर उससे कोई फायदा नहीं होता हैं। आपलोगो कोई क्रीम या कोई पैसे आपको अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए खर्च नहीं करनी पड़ेगी बल्कि आप मेरे कुछ बताए गए बातों का आप पालन करें तो अवश्य ही आपके चेहरे पर निखार आ सकती है।
  • आप गर्मियों में दिन को नहाते ही है और यदि आप रात को सोने से पहले ना ज्यादा ठंडा और ना ज्यादा गर्म पानी हो उससे नहाकर अपने शरीर को रगड़कर साफ कर लें और उसके बाद आप सो जाएं। ऐसा करने से होता है क्या कि आप दिनभर काम करते रहने के कारण आपके त्वचा श्वसन नहीं कर पाती है और तो और गर्मियों में पसीने चलने के कारण आपके त्वचा के छिद्र बंद हो जाते जिससे उनकी चमक कम होने लगती है क्योंकि वह हमारे शरीर के अंदर वायु छिद्र के माध्यम से नहीं जा पाती है।
  •  इसके अलावे दिनभर के भाग - दौड़ में बहुत सारे धूलकणों का हमारे शरीर पर पड़ना जिसके कारण वे हमारे शरीर के त्वचा में चिपक जाते है जिससे त्वचा का श्वसन सही रूप से नहीं हो पाता है और हमारी त्वचा धीरे - धीरे मरी हुई हो जाती है और उनका निखार खत्म होने लगता है। 
  • लेकिन रात को सोने से पहले नहाने से सारे धूलकण हट जाते है और त्वचा का छिद्र का मुहँ खुल जाता है जिससे वे अच्छी तरह से वायु का संपर्क कर त्वचा में निखार लाता है।
  • नहाने के बाद ना कोई क्रीम या ना कोई तेल का प्रयोग करें जिससे हमारे त्वचा के छिद्र बंद ना हो जाएं। रात को नहाने से रात को नींद भी अच्छी आती है और शरीर की जो थकावट होती है वो भी दूर हो जाती हैं।

           मेरे प्यारे दोस्तों अगर हमारी बात अच्छी लगी तो प्लीज हमें फॉलो करें और अपने बातों को प्लीज कमेंट में जरूर लिखें। तब तक के लिए आपको धन्यवाद।
  त्वचा पर निखारता का हो गुरुर तो सोने से पहले नहाना जरूर

No comments:

Post a Comment

कील मुँहासे को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय, जानना ना भूलें

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक को बताने जा रहा हूँ जो आज के युवा अवस्था में किसी - किस...