Wednesday, May 23, 2018

मुँह की बदबू को हटाने और वजन को कम करने में सबसे ज्यादा फायदेमंद बीज सौंफ, जानकर आप हो जाएंगे हैरान

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं फिर एक नई टॉपिक के साथ आपके सामने हाजिर हूँ। आज  हमारा टॉपिक है कि मुँह की बदबू को हटाने और वजन को कम करने में सबसे ज्यादा फायदेमंद बीज सौंफ से हैं।

  •  आपलोग अक्सर कभी - कभी पार्टियां मनाने जाते है तो उसमें कई प्रकार के खाना खाते है या कभी होटलो में खाना खाने के बाद मुँह में खाना का स्वाद रह ही जाता है। धीरे - धीरे वह दाँतो में फसे भोजन सड़कर बदबू देने लगते है। कभी - कभी मुँह में बैक्टीरिया रहने के कारण मुँह से बदबू आने लगती है। कभी ऐसा भी होता है कि अपने पार्टनर के साथ किस करते समय आपके पार्टनर आपसे दूर हो जाती है क्योंकि आपके मुँह से बदबू जो आ रही थी।

          अतः इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए सिर्फ आप सौंफ के बीजों को लेकर आप मुँह में कुछ देर तक चबाए और आप देखिए आपके मुँह से बदबू गायब हो जाती है। आप स्वाद के लिए थोड़ी मिश्री भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप सौंफ की चाय बनाकर थोड़ा कुल्ला करेंगे तो और इससे ज्यादा फायदा करेगा।

  • यदि आप अपने शरीर के अधिक वजन से परेशान हो तो उसे कम करने के लिए सिर्फ आप सौंफ के कुछ बीजों को भुनकर उसे पीस लें और उसे आधा चम्मच दिन में दो बार गर्म पानी के साथ खाना खाने के बाद लेना है। यह प्रक्रिया आप कुछ दिन तक करते है तो आपका वजन धीरे - धीरे कम होते चला जाएगा। सौंफ का प्रयोग करने से यह भूख को कम लगने देता है और यह पेट को भरा सा रखता है और स्वाभाविक है कि भूख हमें कम लगेगी तो खाना हम कम खाएंगे जिससे हमारा वजन धीरे - धीरे घटने लगेगा और तो और यह हमारे शरीर के वसा को पचाने का काम करता है जिससे हमारी चर्बी कम होती जाती है और हमारा वजन कम होकर सुडौल हो जाते हैं।

         अतः सौंफ का प्रयोग करके मुँह की बदबू और अपने शरीर के वजन को कम करें।
        अगर हमारी बात आपको अच्छी लगी तो कृपया हमें फॉलो करें और किसी भी बात को पूछने के लिए कमेंट जरूर करें। तब तक के लिए मैं आपसे विदा लेता हूँ फिर मिलेंगे एक नई टॉपिक के साथ तब तक के लिए आपको धन्यवाद।
  एक कदम स्वच्छता की ओर हमारे देश के लिए जनहित में जारी

No comments:

Post a Comment

कील मुँहासे को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय, जानना ना भूलें

मेरे प्यारे दोस्तों आज आपलोगो को हमारे चैनल में स्वागत है। आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक को बताने जा रहा हूँ जो आज के युवा अवस्था में किसी - किस...